जयपुर। फाल्गुन से पहले ही श्याम मंदिरों में फाग के रंग गुलाल और चंग बजना प्रारंभ हो गए है श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार मे मंदिर महंत प .लोकेश मिश्रा के सानिध्य में श्री कृष्ण, श्याम सखा ग्रुप की ओर से फाग उत्सव मनाया गया।
प .सिद्धार्थ मिश्रा ने श्याम बाबा कि मनमोहक फाल्गुनी झांकी सजाई। भक्तों ने लखदातार को गुलाल अर्पित कर पूजा अर्चना की प. गिरधर शर्मा ने जोत प्रज्वलित कर हुकुमचंद अग्रवाल अध्यक्ष – रामगंज बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया ।
गणेश वंदना गुरु वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ भजन गायकों ने अपने फाल्गुनी रचनाओं से बाबा श्याम को रिझाया। चंग की थाप पर फागुन के भजनों की मीठी मीठी स्वर लहरियों पर भक्तों ने भक्ति रस बरसाकर अपनी हाजिरी लगाई। इत्र वर्षा पुष्प वर्षा और फूलों से बाबा श्याम के साथ होली खेली महाआरती के पश्चात बाबा श्याम को हलवे बड़े पुरी सब्जी का भोग लगाकर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।