जयपुर। शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर आमजन को ठगी का शिकार बना रहा है। अजमेर रोड पर स्थित बैंक के एक ही एटीएम पर इस गिरोह ने 2 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके खातों से राशि निकाल ली। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है। इन मामलों की जांच चित्रकूट थाना पुलिस कर रही है।
केस नम्बर-1
कृष्णा पथ विद्युत नगर निवासी अनिल कुमार पंवार ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसका किराएदार अजमेर रोड पर प्रिंस रोड पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गया था। वहां पर उसने अपना कार्ड मशीन में डाला तो वह अटक गया। इसके बाद उसने वहां पर दिए गए नम्बर कॉल किया और कार्ड निकाल लिया। लेकिन उसके खाते से तीन बार में 20500 रुपए निकाल लिए गए। उसके खाते से 10-10 हजार और उसके बाद 500 रुपए निकाले गए। खाते से रुपए निकाले जाने पर पता मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा।
केस नम्बर-2
अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका कार्ड निकालने के बाद उसने अपने किराएदार कमल सिंह का कार्ड भी एटीएम में डाला तो वह भी फंस गया। उसके खाते से चार बार में 80 हजार रुपए निकाल लिए गए। उसके खाते से 20-20 हजार रुपए निकाले गए। पीडित को भी ठगी का पता मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा।