जयपुर। हरमाडा और मुरलीपुरा थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहे तीन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से पांच-पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा और मुरलीपुरा थाने में दर्ज मामले में वांछित चल रहे राहुल सिंह निवासी कोलवाड जिला दौसा, ईमरान निवासी तावडू जिला नूह मेवात (हरियाणा) और सलमान निवासी तावडू जिला नूह मेवात (हरियाणा) की काफी तलाश करने के भी नही मिले। इन आरोपियों को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करवायेगा या सही सूचना देगा। उस व्यक्ति को पांच-पांच हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएगे। इस पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम का होगा।