जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर भू-माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित सोसायटी के पट्टे जारी करके उसी भूमि के दुबारा पट्टे जारी कर अन्य लोगों को बेच कर लाखों रुपये हड़पे है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोसायटी के पट्टे जारी करके उसी भूमि के दुबारा पट्टे जारी कर अन्य लोगों को बेच कर लाखों रुपये हड़पने वाले शातिर भू-माफिया और अचरोल गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड का अध्यक्ष ब्रजेश सिंह चौधरी निवासी भरतपुर हाल मुहाना और उसके सहयोगी चिरंजी लाल गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार भू-माफिया ब्रजेश सिंह चौधरी पन्द्रह वर्षो से अलग-अलग थानों में वांछित चल रहा है। इसके अलावा ब्रह्मपुरी में दो मामले और स्थाई वारंटी सहित बयाना जिला भरतपुर से स्थाई वारंट में कई सालों से फरार चल रहा था। साथ ही सहयोगी चिरंजीलाल गुर्जर जो कि उसकी फरारी में भी सोसायटी के पट्टे जारी करके लोगों से जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये हड़पे है।
- Advertisement -