जयपुर। यातायात पुलिस जयपुर आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से दिनांक 12 फरवरी से यातायात पुलिस, थाना पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास ने बताया कि इस अभियान के तहत शहर में संचालित ई-रिक्शा/ ई-कार्ट के व्यवस्थित संचालन के लिए चालकों के आईडी, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य जारी दस्तावेजों को चेक किया जाएगा एवं चालकों को सड़क के बाईं ओर अंतिम लेन में चलने के लिए निर्देशित किया जायेगा व यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। शहर में नो-पार्किंग/ व्हाईट लाइन के बाहर/ मुख्य मार्ग पर वाहन पार्क कर यातायात अवरुद्ध कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी।
प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठने वाली सवारी के लिए ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्स के मानकों के अनुरूप हेलमेट के उपयोग के प्रावधान के अनुसार बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही व लाइसेंस निलंबन, तीन या अधिक सवारी बैठाने पर कार्यवाही, तेज/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले एवं यातायात के प्रवाह के विरुद्ध चालन करने वाले वाहन चालकों का चालान के साथ ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन कार्यवाही, भार वाहनों में अवैध रूप से सवारी भरकर संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही, समस्त परिवहन यानों पर निर्धारित मानकों के अनुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की पालना, क्षमता से अधिक तथा वाहन में लटकते हुए सवारी बैठाने वालों के विरूद्व कार्यवाही आदि एम. वी. एक्ट के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। समस्त नागरिकों में सडक सुरक्षा जागरूकता के लिए यातायात पुलिस द्वारा कार्यशालाओं, नुक्कड़ नाटक, वाहन रैली, शिक्षण संस्थाओं में जनजाग्रति अभियान बृहद स्तर पर किया गया है।