जयपुर। फॉरेन्सिक नर्सिंग में कानूनी अधिकार एवं पास्को एक्ट की विस्तृत व्याख्या ग्लोबल फाउण्डेशन फॉर नर्सिंग प्रोफेशन एण्ड सोशल सर्विसेज जयपुर एवं रामा यूनिवर्सिटी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का भव्य समापन मदन मोहन सभागार, सेन्ट फ्लॉरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीतापुरा, जयपुर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथियों एवं स्पीकर्स द्वारा फॉरेन्सिक नर्सिंग में नर्सेेज की भूमिका एवं उनके महत्व को विस्तृत रूप से बताया गया।
कार्यशाला में राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल रजिस्ट्रार डॉ शशिकान्त शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को पन्द्रह क्रेडिट ऑवर दिये गये एवं काउन्सिल द्वारा ऑबजरवर भी नियुक्त किये गये। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में डॉ. टीना शर्मा सहायक आचार्य चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी एवं समीर टांक सह आचार्य जीत नर्सिंग कॉलेज, जोधपुर रहे। समापन दिवस पर स्पीकर डॉ पंकज वर्मा एवं डॉ. जी राजेश बाबू द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर देश के सभी राज्यों से प्रतिभागियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर एम.एम.अग्रवाल चेयरमैन, डॉ. कल्पना अग्रवाल निदेशक, डॉ. धनन्जय मंगल निदेशक, एस.एफ.सी.एन एवं चेयरमैन बेबीलॉन हास्पिटल, डॉ. मनीष शर्मा प्राचार्य एस.एफ.सी.एन, डॉ. उमेश अग्रवाल रजिस्ट्रार, ग्लोबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश स्वामी, शिवकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
निदेशक डॉ. कल्पना अग्रवाल के द्वारा सभागार में उपस्थिति देश के सभी राज्यों से आये प्रतिभागियों एवं व्याख्याताओं, अतिथिगणों ग्लोबल फाउंडेशन एवं रामा यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों जिनके द्वारा फॉरेन्सिक नर्सिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया उन्हे धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी । कॉलेज के निदेशक डॉ. कल्पना अग्रवाल एवं डॉ. जी. राजेश बाबू आर.एन.सी. केे निरिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय कार्यशाला टीओटी के सर्टिफिकेट वितरित किये गये ।