जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर एसयू टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल घोड़च तहसील देलवाडा जिला राजसमंद के पटवारी को परिवादी से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी पंकज खटीक पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी उदयपुर एसयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी पंकज खटीक को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
गांजा की तस्करी करने वाला गिरफ्तार
सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले शहजादा उर्फ शाहरुख निवासी आमेर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।
जुआ खेल रहे दस जुआरी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे जुआरी अरमान अली उर्फ नन्हा,शेरा,शफीक,परवेज, हसीन,दिलशाद,साहिल चाचा,अरशद अली और फेजी को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 हजार रूपये की जुआराशि भी बरामद की है।