जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के मामले में त्रिलोक कुमार धाकड निवासी गंगापुर सिटी हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपित त्रिलोक कुमार धाकड ने पुलिस को सूचना दी कि वह कुम्भा मार्ग स्थित बैंक से 14 लाख रुपये की नकदी लेकर आ रहा था। इस दौरान पीछे से तीन व्यक्ति मुह पर कपडा बांध कर रुपये छीन कर ले गए। इस सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस को पीडित त्रिलोक पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी सूचना देना कबूला। जांच में सामने आया है कि उसके घरवालों ने एक प्लाट खरीदने के लिए टोकन मनी दी थी और उससे प्लाट खरीदने के लिए रुपये मांग रहे थे। इसके लिए यह योजना बनाई।