जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रो बोनो क्लब, स्कूल ऑफ लॉ, द्वारा झालाना बस्ती, जयपुर में नीति कार्यान्वयन पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हाल ही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सहयोग व संयोजन से लगवाये गये थे। इस अवसर पर अश्का राव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की सचिव और जयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) और प्रियंका आचार्य (जिला और उच्च न्यायालय में वकील) अतिथि रहीं।
उन्होंने शिविर में लोगों को समस्याओं का समाधान खोजने में भी मदद की। सरकारी नीतियां और योजनाएं संविधान के निदेशक सिद्धांतों और राज्य नीति के माध्यम से निर्देशित होती हैं। इसके पीछे कल्याण और न्याय मुख्य लक्ष्य हैं। ये नीतियां तब प्रभावी होती हैं जब इसका वास्तविक कार्यान्वयन जमीनी स्तर तक पहुंचता है, खासकर समाज के गरीबों और वंचित वर्गों के लिए।
इसे आगे बढ़ाते हुए, छात्रों ने यह पता लगाने के लिए झालाना बस्ती में 200 लोगों का सर्वेक्षण किया कि कौन सी नीतियां अभी भी अपने कार्यान्वयन तक नहीं पहुंची हैं। यहां, खराब स्वच्छता, सरकारी योजना लाभ कार्ड की अनुपलब्धता, आंगनवाड़ी शिक्षा, आदि से संबंधित समस्याएं प्रमुख चिंताएं थीं। अन्य मुद्दों में घरों में नल के पानी का अभाव, बिजली कटौती, सरकारी औषधालयों का देर से या न खुलना आदि शामिल हैं।
इस तरह, समस्याओं की पहचान और इस पर शिकायत तंत्र पर पूर्व-अनुसंधान के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों ने न केवल झालाना बस्ती के लोगों को जागरूक किया बल्कि उनकी चिंताओं को अधिकारियों तक पहुंचाने में भी मदद की। क्लब भविष्य के लिए ऐसे और भी आयोजन करने का इरादा रखता है।