जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने पाली और जोधपुर पूर्व जिले के डांगियावास थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग करवाई की है। क्राइम ब्रांच की सूचना पर पाली जिले की शिवपुरा थाना पुलिस ने एक शिकारी के घर से एक टोपीदार बंदूक जब्त की है, वहीं डांगियावास थाना इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने डीएसटी के सहयोग से एक व्यक्ति को डिटेन कर उसके पास से 2 किलो 50 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि पाली जिले के थाना शिवपुरा पुलिस को क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना दी की धांगड़वास गांव निवासी पूरण सिंह अवैध हथियार सप्लाई करता है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत पूरण सिंह के घर पहुंची। पूरण सिंह के खेत में बने बाड़े में मिली एक अवैध देशी टोपीदार बंदूक जब्त कर आरोपी पूरण सिंह के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने फलौदी डीएसटी के सहयोग से थाना डांगियावास जिला जोधपुर पूर्व में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से अफीम का दूध ला रहे तस्कर रामस्वरूप देवासी (46) निवासी देवासियों की ढाणी नेतडा करवड जिला जोधपुर को पकड़ उसके पास मिले बैग से 2 किलो 50 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी ने अफीम का दूध भैरू सिंह निवासी साम्बा खेड़ा मंदसौर मध्य प्रदेश से खरीद कर लाना और आगे अम्बाराम चैधरी निवासी जेठाणिया देचू फलोदी को देने जाना बताया। दोनों कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के हेड कांस्टेबल महेश कुमार रविंद्र सिंह राकेश जाखड़ कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही। टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। पाली जिले की कार्रवाई में एसएचओ शिवपुरा राजेंद्र कुमार मय टीम एवं जोधपुर की कार्रवाई में डीएसटी फलोदी उप निरीक्षक देवाराम, कांस्टेबल महेंद्र उज्जवल व भगवानाराम एवं थाना डांगियावास के कांस्टेबल सुमेर सिंह बेनीवाल की विशेष भूमिका रही।