जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूटने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लूटे गए पर्स सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूटने वाली गैंग के गौरव डारा निवासी बोरावड जिला नागौर हाल वैशाली नगर और विजय राणा निवासी मौलासा जिला नागौर हाल वैशाली नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मैरिज गार्डन के आसपास शाम को रेकी करते है और फिर अकेली महिला का पर्स-मोबाइल छीन कर ले फरार हो जाते है। लूट से मिले पैसे से अपना शौक पूरा करते है।