जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर रुपये लेने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पता पूछने के बहाने लोगों को कार में बैठाते थे और फिर सुनसान जगह ले जाकर पैसे वसूलने के लिए मारपीट कर वीडियो बनाकर धमकाते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर रुपये लेने वाली गैंग के मास्टरमाइंड मोहसिन खान उर्फ बबलू (28) निवासी फतेहपुर जिला सीकर, सोनू यादव (29) निवासी सारण उत्तर प्रदेश हाल आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर, अनीश खान (24) निवासी सेठान जिला सीकर और मोहम्मद इदरिश (29) निवासी कोतवाली सीकर को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार बदमाश वाहनों की रिकवरी का काम करते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि चारों बदमाश रात के समय जयपुर शहर में घूमते हैं।
अकेला व्यक्ति मिलने पर रास्ता पूछने का बहाना बनाकर अपनी कार में बैठा लेते हैं। सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर वीडियो बना लेते हैं। डरा-धमकाकर फिरौती की रकम वसूलने के बाद जयपुर से बाहर की ओर छोड़कर भाग जाते थे। इस संबंध में चूरू निवासी मोहित सिंह (20) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह कटेवा नगर मानसरोवर में किराए से रहता है। 25 जनवरी को रात वह गुर्जर की थड़ी पर मेडिसिन लेने गया था। वापस लौटते समय पास में एक कार आकर रुकी। कार सवार युवक ने उसको मानसरोवर जाने का पता पूछा। पता बताने पर जहां तक जा रहे है, वहां तक साथ चलने की रिक्वेस्ट कर कार में बैठा लिया। कार में बैठते ही तीन लड़के ओर गेट खोलकर बैठ गए। चलती कार में मारपीट कर उसको बंधक बना लिया।
चाकू की नोक पर उसका मुंह बांधकर मोबाइल छीन लिया। बैंक अकाउंट से हजारों रुपए निकालकर लूट लिए। चाकू की नोक पर गलत बुलाकर उसका वीडियो बनाया। शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जान से मारने की धमकी देकर कार से उतारकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम ने चारों बदमाशों को पकडा है।