जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन के सेमिनार हॉल में पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास की अध्यक्षता में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सम्पर्क सभा में जयप्र शहर के यातायात संचालन में आ रही समस्याओं जैसे यातायात संचालन में सड़क पर अतिक्रमण, सडक पर गड्ढ़ं की मरम्मत, ट्रेफिक लाईट सिग्नल खराब होना,चालान के लिए यूपीआई , क्यूआर कोड से पेमेंट, ई-रिकशा, रेल्वे स्टेशन,सिन्धी कैम्प पर थडी ठेले,अतिक्रमण इत्यादि के निवारण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ।
सम्पर्क सभा में यातायात पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात ने कहा कि यातायात पुलिस जयपुर पुलिस का आईना है। समस्त पुलिसकर्मियों को तनाव रहित रहकर अपना कार्य पूर्ण करने एवं अपने पारिवारिक दायित्वों को भी चिन्तामुक्त रहकर निभाने की समझाईश की गई। अपने किसी कार्य को बोझ ना समझे बल्कि उस कार्य को करने के तरीके प रचिन्तन करते हुए तनाव मुक्त रहकर उस कार्य को करना चाहिए। सभी पुलिसकर्मी वर्दी काटर्न आउट सही रखे, ड्यूटी पोईन्टो पर ट्रेफिक लाईट एवं स्टॉप लाईन की पूर्ण पालना करवाते हुए सुगम यातायात का संचालन करायेंगे। यातायात संकेत को व रोड साईन बोर्ड को दुरस्त करवाया जाना।
यातायात में व्यवधान करने वाले ई-रिक्शा व थडी,ठेलों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करे। बस ,मिनीबस को निर्धारित स्टैण्ड पर खूकवाना, बिना हलमेट वाहन चलाने। वालों एवं दुपहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बिठाने के सम्बंध में समझाईश करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। सभी चौराहे, तिराहे पर फी- लेप्ट रखा जाए। तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए ई-चालान मशीन से चालानी कार्यवाही करंगे व जुर्माना आवश्यक रूप से यूपीआई,क्रेडिय डेबिट कार्ड के माध्यम से केश लेश ही वसूलेंगे। यातायात के सुगम संचालन के लिए पूर्ण समर्पित होकर प्रयास किये जायें। यातायात पुलिसकर्मियों की कोई भी समस्या होने पर उसका निवारण किया जायेगा।
सम्पर्क सभा में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण विनोद कुमार ने उपस्थित सभी यातायात पुलिस कर्मियों की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा गया कि वे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में 100 प्रतिशत समर्पित होकर कार्य करेंगे एवं यातायात के सुगम संचालन में आ रही समस्याओं का हल करेंगे एवं निर्देशों की अक्षरश: पालना की जायेगी। सम्पर्क सभा में सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व निहाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम योगेश चौधरी, समस्त पुलिस निरीक्षक गण सहित यातायात पुलिस के 495अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।