जयपुर। दो नम्बर गलत डालने के कारण 500 रुपए प्राप्त करने के लिए एक युवक को कस्टमर केयर पर कॉल करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने युवक के खातों से 6 बार में डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। पीडित ने इस घटना के सम्बंध में चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार बाजोली बयाना भरतपुर निवासी मिठन सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसे किसी मेडिकल वाले को 500 रुपए ऑनलाइन डालने थे। रुपए डालने के दौरान मोबाइल नंबर के लास्ट के दो अंक गलत डाल दिए। किसी दूसरे युवक को रुपए डालने के कारण पीड़ित ने रुपए प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर पर कॉल किया। कस्टमर केयर पर बातचीत के दौरान ठगों ने उसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करते ही उसके फोन को हैक कर लिया गया। इसके बाद उसके खाते से 6 बार में डेढ़ रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली गई।
उसके खाते से सबसे पहले 82094, 9999, तीन बार 10-10 हजार और फिर 500 रुपए निकाले गए। इसके बाद पीड़ित ने बैंक जाकर अपने खाते को सीज करवाया। पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।