जयपुर। क्रेडिट कार्ड की केवाईसी करवाने के नाम पर एक मनोचिकित्सक के खाते से साइबर ठगों ने 55 हजार रुपए निकाल लिए। पीडित ने इस सम्बंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार धौलपुर निवासी गौरव कुमार सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सालय में डॉक्टर है। वह ओपीडी में मरीज देख रहा था इसी दौरान उसके पास कॉल आया कि आपका क्रेडिट कार्ड की केवाईसी करनी है।
आपके पास एक ओटीपी आया है उसे बताए। इस पर उसने ओटीपी बता दिया। कुछ समय बाद पता चला कि साइबर ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 55000 रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। साइबर ठगों ने उसके खाते से 6108 और 48960 रुपए निकाले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।