जयपुर। बनीपार्क थाना पुलिस ने सवाई जयसिंह हाईवे से बीस फरवरी को एक व्यक्ति का अपहरण करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम)अमित कुमार ने बताया कि बनीपार्क थाना पुलिस ने सवाई जयसिंह हाईवे से बीस फरवरी को रामबाबू खंडेलवाल का अपहरण करने वाले हरि नारायण और उसके पुत्र राहुल राव को गिरफतार किया गया है और आरोपी गोविंदपुरा सांगानेर के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
- Advertisement -