जयपुर। पिस्तौल के दम पर युवक को लूटने की सूचना ने जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की देर रात अच्छी खासी परेड़ करवा दी। हालांकि जांच में मामला झूठा निकला।आपसी लेन-देन के विवाद के चलते ही युवक ने पुलिस कंट्रोल रुम को लूट की झूठी सूचना दी थी। घटना गुरुवार देर रात करणी विहार थाना पुलिस इलाके की है। हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी थाना पुलिस को नहीं है। घटना की सूचना पर डीसीपी ईस्ट सहित देर रात गश्त पर तैनात रहे अधिकारी पहुंचे। मामला झूठा पाने पर सूचनाकर्ता को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
- Advertisement -