November 22, 2024, 6:46 am
spot_imgspot_img

बैंक डकैती कोशिश मामला: आरोपियों ने जयपुर शहर में दो बैंकों में की गई दो बड़ी लूटों का भी किया खुलासा

जयपुर। झोटवाडा थाना इलाके में शुक्रवार को पीएनबी बैंक में दिन दहाड़े हथियार की नोंक पर हुई लूट की कोशिश कां पर्दाफाश कर आरोपित भरत सिंह मीणा को गिरफ्तार एवं मनोज मीणा को डिटेन कर उनके पास से 01 पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खाली कारतूस व एक टॉय पिस्‍टल के टुकङे, गलब्‍स व दो टोपे जब्‍त किये गये। वहीं आरोपित भरत के कब्जे से एक जिन्दा कारतूस, एक मास्क व एक रुमाल जब्त किये गये।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपी भरतलाल मीणा बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जिससे पूछताछ की गयी तो सामने आया है कि आरोपित भरतलाल मीणा ने पुलिस टीमो को बार बार गुमराह करता रहा। कभी अपनी बोली बदलकर, कभी बेहोश होने का नाटक करके, कभी हकलाने का नाटक करके पुलिस टीमों को गुमराह करता रहा। लेकिन पूछताछ के दौरान आरोपी भरत सिंह का मोबाइल अनुसंधान के लिए जांच किया गया। जहां आरोपित भरत सिंह द्वारा बनाये गये विडियो व रील मिले । जिसमे भरत सिंह गाना गाते हुए व आराम से बोलते हुए दिखाई दे रहा है । जिस पुलिस टीमों द्वारा आरोपी भरत सिंह से पूछताछ की गयी तो आरोपी भरत सिंह ने बताया की आठ फरवरी 2022 को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया चौमू हाउस विधायकपुरी जयपुर में अपने रिश्तेदार विनोद मीणा के साथ मिलकर बैंक से लाखो रुपयों की लूट करना कबूल किया ।

आरोपी तीन मार्च 2023 को श्याम नगर थाना इलाका से इण्डियन ओवरसीज बैंक से लाखो रुपये की लुट अपने साथी रिश्तेदार के साथ मिलकर हथियार की नोक पर लूट की थी । आरोपी भरत सिंह मीणा मूलत कोटपूतली का निवासी है जो जन्म से शास्त्री नगर जयपुर में स्वयं के मकान में रहता था । जिसको बेचकर 2019 से गोकुलपुरा करधनी में स्वयं के मकान में रहता है जो वर्तमान में सिविल लाईन जयपुर में किराए से कमरा ले रखा था, उक्त कमरे को सिंगिंग रियाज व लूट की वारदातो को अंजाम देकर छुपने हेतु काम में लेता था। जो बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, आरोपी अपना हुलिया बदलकर, मुंह पर मास्क व हाथो में ग्लब्स व सिर पर मंकी कैप लगाकर अपने सहयोगी के साथ वारदात को अंजाम देने जाता था।

गहन अनुसंधान से पाया कि आरोपी द्वारा पूर्व मे भी दो जगह लूट की अलग अलग वारदातों को अंजाम दिया गया है, इस संबंध में अनुसंधान किया जाना है कि आरोपी के साथ उपरोक्त घटनाओं में कौन कौन सहयोगी था व कौन-कौन सी जगह लूट की हैँ लुट करने के बाद में आरोपी द्वारा अपना रहने का स्थान छोड़कर दूसरी जगह मिलने वालो के पास रहने लग जाता है व घटना की जानकारी सोशल मीडिया व अखबारों से लेकर ध्यान रखता है। आरोपित भरत सिंह द्वारा घटनास्थल का पूर्व में ही बार बार रेकी कर व रूट तय कर पूर्ण प्लानिंग के द्वारा घटनाओं को अंजाम देता था। घटना कारित करने के बाद बैंक कर्मचारियों के दुपहिया वाहनों की चाबी जबरदस्‍ती लेकर उसको लेकर फरार हो जाते थे तथा रास्ते में अलग अलग साधनों का इस्तेमाल करते हुए और चलते साधनों में अपने कपड़े बदल कर हुलिया बदलता हुआ पुलिस को गुमराह करता हुआ अपने गंतव्य तक पहुंचता था। आरोपियों द्वारा सुबह बैंक खुलने के समय ही वारदातो को अंजाम दिया जाता था। घटना कारित करने के बाद में आरोपी अपनी सामान्‍य जिंदगी जीते थे।

आरोपी भरत सिंह द्वारा आमजन व समाज में एक सामान्‍य आमजन की तरह जिंदगी जीता था और गाना गाने का कार्य व रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था और समाज में सामान्य आदमी की तरह रहता था। घटना घटने के बाद में बैंक के बाहर आरोपियों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट व गोलियां चलाई जा रही थी, घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी, पास में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कांस्टेबल मेनका ने भीड़ को देखकर मौके पर पहुची, मामले की जानकारी लेते हुए भरत सिंह मीणा को अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आमजन की मदद से पकड लिया व मौके से ही चेतक को सूचना दी।

जिस पर चेतक चंद समय मे ही मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया व मुल्जिम भरत सिंह को पकड कर काबू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए व फरार आरोपियों की तलाश के लिए संपूर्ण जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई व शेष आरोपियों की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन किया गया। घटित टीमों द्वारा मौके का निरीक्षण करते हुए आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज व फरार आरोपी के हुलिया के आधार पर जयपुर शहर में बसों, ऑटो, अस्‍पतालो, होटलों, बस स्‍टेण्‍ड, रेल्‍वे स्‍टेशन पर तलाश करते हुए व तकनिकी सहायता से 5 घंटे में ही दूसरे आरोपी को राउण्‍डअप किया गया। नरेन्द्र सिंह निवासी गांव खिरोड़ पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुन्झुनू हाल गणेश नगर विस्तार पुलिस थाना करधनी जयपुर ने मणिपाल अस्पताल जयपुर में दौराने इलाज पर्चा बयान किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles