जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में स्थित गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए आए एक व्यक्ति के जेब से तीस हजार रुपये की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। वारदात का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल किशोर कुमार ने बताया कि मदन लाल पायला शाहपुरा जिला जयपुर ने मामला दर्ज करवाया है कि वह शनिवार को थाना इलाके में स्थित गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए आया था। जहां अज्ञात चोरों ने उसके कुर्ते की जेब से 30 हजार रुपये की नकदी निकाल कर ले गए। वारदात का पता चलने पर वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।
- Advertisement -