December 22, 2024, 6:13 pm
spot_imgspot_img

ईडी ने जयपुर एयरपोर्ट से विदेश भाग रहे एक शातिर ठग को पकड़ा

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए विदेश भाग रहे एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जो जयपुर से शारजाह (यूएई) निकलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन ईडी की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपित रफीक खान कॉल सेंटर चलाकर विदेशों में ठगी करता था। ईडी कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। ईडी के अनुसार सोमवार सुबह जानकारी मिली की आरोपी रफीक खान अपना व्यापार समेट कर विदेश भागने की तैयारी कर रहा है।

इस पर ईडी की टीम एयरपोर्ट पर तैनात थी। आरोपी पौने आठ बजे जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचा और दौरान तैनात ईडी की टीम ने पकड़ा और ईडी कार्यालय लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपित रफीक खान ने पुलिस से बचने के लिए लोकल युवती और युवकों को इस कॉल सेंटर में नौकरी पर लगा रखा था। जिनका काम केवल विदेशियों को कम ब्याज पर पैसा लेने के लिए तैयार करना था। जैसे ही विदेशी तैयार होता कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग उनके ऊपर बैठे लोगों को जानकारी देते। इसके बाद ये लोग उनसे ठगी किया करते थे।

गौरतलब है कि एक माह पहले विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के बाद ईडी ने राजस्थान में अलग-अलग जगहों से ऑपरेट हो रहे कॉल सेंटर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इन सेंटर पर विदेशी लोगों के साथ ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद ईडी ने राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की मदद से रेड की थी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार किया था। जयपुर में श्याम नगर, सोडाला और मुहाना में ये फर्जी कॉल सेंटर चल रहे थे।

इन कॉल सेंटर को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी रफीक खान की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। साथ ही ईडी के भी रडार पर था। यह लोग कॉल सेंटर खोल कर उसमें अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले युवक और युवतियों को भर्ती करते थे। उनसे विदेश में फोन कॉल करवाते और अपना कम ब्याज का प्लान उन लोगों को बताया करते थे। जो लोग इन के झांसे में फंसते। उनसे लोन पास करने के बदले अच्छी रकम ठग लिया करते थे। ये लोग देश के बाहर कई विदेशी लोगों के साथ यह ठगी कर चुके हैं। ठगी की एफआईआर नहीं होने पर इन का खेल चलता रहता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles