जयपुर। विजया एकादशी पर सुभाष चौक स्थित शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में गुरूवार को ठाकुर श्री राधा सरस विहारी जू सरकार की नित्य सेवा के बाद चरणाभिषेक के साथ चंदन फुलेल एवं पुष्प शृंगार झांकी के दर्शन कराए गए। शृंगार आरती दर्शन के दौान निकुंज सेवा की पदावलियों का गायन किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि संध्या आरती के बाद होली की पदावलियों और बृज रसिया की पदावलियों का गायन किया गया। श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज ने ठाकुरजी भाव स्वरूप सेवा करते हुए अबीर, गुलाल उड़ाई। ठाकुर जी को मधुर मिष्ठ व्यंजन के साथ ऋतु फलों का भोग अर्पित किया।
- Advertisement -