जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक क्लासमेट द्वारा युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर चांटे मार अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर तीन साल तक देहशोषण करता रहा। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी क्लासमेट के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारीक विनोद सांखला ने बताया कि मालवीय नगर निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है स्कूल में पढ़ाई के दौरान आरोपी आवेश पंवार उसका क्लासमेट था। क्लासमेट होने के कारण दोनों आपस में बातचीत करते थे। स्कूल पास करने के बाद भी आवेश बातचीत करने के साथ मिलता रहता था। जनवरी 2021 में आरोपी क्लासमेट मिलने के लिए उसके घर आया।
इस दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। होश आने पर उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसको चांटे मारे। मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन साल से ब्लैकमेल कर उसके साथ देह शोषण करता रहा। परेशान होकर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थाने में आरोपी क्लासमेट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
परिचित युवक ने की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
प्रताप नगर थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी परिचित ने उसे घर के बाहर अकेला पाकर पकड़ा। जब नाबालिग के छेड़छाड़ का विरोध करने और रोने पर पकड़ने जाने के डर से आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। इस संबंध में नाबालिग पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि प्रताप नगर निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ यहां रहता है। गुरुवार को वह अपने काम पर गया हुआ था और इस दौरान रात साढे आठ बजे आरोपी परिचित विजय मिलने घर आया।
घर के बाहर उसकी ग्यारह साल की बेटी को अकेला पाकर पकड़ा और जबरन उठाकर अंधेरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग के विरोध कर जोर-जोर से रोने पर आरोपी पकड़ने जाने के डर से उसे छोड़कर फरार हो गया। घर पहुंचकर नाबालिग बेटी ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। पिता के घर आने पर आरोपी परिचित की करतूत के बारे में बताया। थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।