जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित चार नकबजनों को धर-दबोचा है। उन्होंने पूछताछ में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है और साथ ही गिरफ्तार आरोपित चोरी-नकबजनी के मामले में चालान शुदा भी हैै। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना बिलाल उर्फ बिल्ला निवासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश )हाल करणी विहार जयपुर,गोविन्द उर्फ डीजे निवासी करणी विहार जयपुर,शिवम सिंह उर्फ विनय निवासी एकाहरी जिला छपरा (बिहार )हाल करणी विहार और लक्ष्मण सपेरा निवासी करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पूछताछ में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है ।
आरोपित नशा करने के आदि है और जो अपने शौक -मौज के लिए दुपहिया वाहनों से आसपास कॉलोनी में घूम कर सूने मकानों की रेकी करते है और रात्रि में चिन्हित मकानों में चोरी की वारदात कर फरार हो जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।