जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने ब्यावर जिले के बर थाना इलाके में हाईवे पर बने ढाबों पर ड्राइवर से मिली भगत कर टैंकरों से अत्यंत ज्वलनशील केमिकल की चोरी का खुलासा किया है। थाना पुलिस के सहयोग से दबिश देकर कुल 4100 लीटर केमिकल और चोरी में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए गए हैं।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम मादक पदार्थ के तस्करों एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पिछले महीने भी इसी प्रकार की कार्रवाई में पुलिस मुख्यालय की टीम ने मनोहरपुर थाना इलाके में स्थित दो गोदामों में छापा मार करीब 20 हजार लीटर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल, वाहन एवं उपकरण जब्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
एडीजी एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम ने व्यूह रचना बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हैड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार को आसूचना संकलन के दौरान ब्यावर जिले के बर थाना इलाके में टैंकरों से केमिकल चोरी होने की सूचना मिली। जिसे टीम ने डवलप कर पुख्ता किया।
सूचना की पुष्टि होने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से सड़क के सहारे बने एक ढाबे पर छापा मारा। पुलिस को देख ढाबा संचालक और उसके साथी फरार हो गये। ढाबे के पीछे बने बाड़े में रखे 20 ड्रमों से 4100 लीटर अत्यंत ज्वलनशील केमिकल व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये। थाना पुलिस ने केमिकल से भरे ड्रमों को ले जाने के लिए खड़ी पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया। ढाबा संचालक और उसके साथियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश कुमार व रविंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार की विशेष भूमिका, वही इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर का कुशल नेतृत्व रहा। कार्रवाई में एसएचओ बर रेडू राम, हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह व भरत राम, कांस्टेबल हनुमान राम शामिल थे।