जयपुर। बैक टू बैक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से प्रदेश का मौसम 15 मार्च तक बदला नजर आए। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी संभव है। कमजोर पश्चिम विक्षोभ के असर से प्रदेश में बादल नजर आ रहे है। 10 मार्च से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। सोमवार को प्रदेश के 24 शहरों का दिन का पारा 30 पारा दर्ज किया गया।
35.4 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 20.2 डिग्री के साथ जयपुर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में लगातार हल्के बादल छाए नजर आ रहे है। 8 डिग्री के साथ माउंट की रात सबसे सर्द रही। जयपुर के दिन के तापमान में दो और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, वनस्थली, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, फतेहपुर और करौली का दिन का पारा 30 पार रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दूसरा कमजोर विक्षोभ का प्रभाव 13-14 मार्च को पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने व छुट-पुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है।