जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने खड़े एक रेडियोलॉजिस्ट से बाइक सवार एक बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। पीडित ने इस सम्बंध में एसएमएस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सांगानेरीगेट महिला अस्पताल में कार्यरत डॉ नरेंद्र खोरवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह अस्पताल से घर जा रहा था। एसएमएस अस्पताल के बाहर खड़ा रहने के दौरान पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इसके अलावा ब्रह्मपुरी थाना इलाके में भी बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ से मोबाइल झपट कर ले गए। पुलिस के अनुसार न्यू रामगढ़ मोड़ निवासी विनायक जोशी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 13 मार्च को दशहरा कोठी आमेर रोड पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।