जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉश कॉलोनियों में नकबजनी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के तीन बदमाशों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से लोहे के नकब,बडे-छोटे पेचकस,कैचिया और लोहे की रॉड बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉश कॉलोनियों में नकबजनी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह के शातिर बदमाश अमर सिंह निवासी गुजरात,लखन सिंह निवासी गुजरात और गुरु दयाल निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से लोहे के नकब,बडे-छोटे पेचकस,कैचिया और लोहे की रोड सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
आरोपित अपने-अपने निवास स्थान से जयपुर से आकर रेलवे स्टेशन या बस स्टेंड के पास होटल लेकर किराए का कमरा लेते है और अपना मोबाइल और फोन वही छोड कर नकबजनी के लिए ऑटो रिक्शा से पॉश कॉलोनियों में पहुचते है। साथ ही पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपडा बांधकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
एक सटोरिये को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी सहित जुआ सामग्री बरामद की है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपित शाहरुख अली (22) अंबेडकर कॉलोनी, हरमाड़ा का रहने वाला है, जिसे मुखबिर की सूचना पर अंबेडकर कॉलोनी में हरिओम लॉटरी के नाम पर लोगों को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 53 हजार रूपए की नकदी सहित जुआ सामग्री बरामद की है।