जयपुर। मोती डूंगरी थाना इलाके में दोस्ती कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर पिछले 2 साल से देहशोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके बाद युवती ने फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की। थाने में पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मोतीडूंगरी निवासी 22 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले काफी सालों से आरोपी समीर को जानती है। करीब 2 साल पहले समीर ने उसे मिलने के बहाने लालकोठी स्थित अपनी बुआ के घर बुलाया। जब वह समीर से मिलने गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का वादा किया। इसके बाद आरोपी शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करने लगा।
जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। परेशान होकर उसने 15 मार्च को अपने घर पर फिनाइल पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती के सुसाइड की कोशिश करने की मेडिकल सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।