दौसा। जिले की सिकंदरा थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को 60 ग्राम 98 मिलीग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों जगदीश राजपूत पुत्र ओंकार लाल (20) एवं हेमराज राजपूत पुत्र जगदीश (20) निवासी पालखन्दा थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.19 लाख रुपए है।
एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ दीपक कुमार मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना के अनुसार टीम जब सिकंदरा चौराहा पहुंची तो पुलिस को देख दो युवक भागने लगे। जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियो से कुल 60.98 ग्राम स्मैक जप्त की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने झालावाड़ से स्मैक सिकंदरा चौराहा, मेहंदीपुर बालाजी व दौसा में बेचने के लिए लाना बताया है।
कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ महावीर सिंह, कांस्टेबल कमल सिंह, हवलदार सिंह, वीरभान, कमल सिंह एवं मोहन सिंह शामिल थे।