जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कुर्तियों का व्यवसाय करवाने के नाम पर व्यापारी से 72 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। खास बात यह है कि आरोपी ने खुद को छिपाने के लिए परिजनों से अपनी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर 2023 को कंवर नगर निवासी सूरज हिंगोरानी ने मामला दर्ज करवाया कि वसीम सैन व मनोज आरतानी ने मेरे से कुर्तियों का व्यवसाय करवाने की आपसी सहमति पत्र तैयार किया। वसीम ने अपने कारखाने में कुर्तियां तैयार करवाने के लिए उससे कपड़े के बदले 72 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने कुर्ती तैयार कर अपनी जान पहचान की फर्माे में सप्लाई करना और उसके रुपए पीडित को भी देना तय किया गया। आरोपी ने न तो कुर्तियों के लिए कपड़ा खरीदा ना ही व्यवसाय किया।
रुपए मांगने पर आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा और फिर से घर से फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने हैदराबाद सहित अन्य स्थानों पर दबिश भी दी। आरोपी को पकड़वाने में मदद करने या सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी 38 वर्षीय वसीम सैन निवासी नानगी का चौराहा बासबदनपुरा को गिरफ्तार किया गया।