जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मालपुरा गेट, झोटवाड़ा, शिवदासपुरा, बगरू एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में 05 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी शराब के 536 पव्वे (लगभग 11 पेटी), अंग्रेजी शराब के 95 पव्वे, बीयर की 69 बोतल (लगभग 06 पेटी) एवं बिक्री राशि 5120 रुपये बरामद की है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मालपुरागेट, झोटवाडा, शिवदासपुरा ,बगरु एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में 05 प्रकरण दर्ज कर सनाम सिंह उर्फ टूनटून रैण्डर जिला जालौन उत्तरप्रदेष हाल मालपुरागेट जयपुर,दिनेष कुमार निवासी टोक हाल झोटवाडा, रवि शंकर धानका निवासी चाकसू,हनुमान सहाय निवासी अजीतगढ जिला सीकर और रवि मीणा निवासी खेतड़ी जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध देशी शराब के 536 पव्वे (लगभग 11 पेटी), अग्रेजी शराब के 95 पव्वे, बीयर की 69 बोतल (लगभग 06 पेटी) एवं बिक्री राषि 5120 रुपये जब्त किए गए है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।