जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दिन-दहाड़े एक महिला का अपहरण करने वाले दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही महिला का सकुशल दस्तयाब भी किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक तरफा प्रेम के चलते महिला का अपहरण किया गया था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने 16 मार्च को दिन-दहाड़े थाना इलाके में स्थित बक्सा वाला सांगानेर से महिला का अपहरण करने वाले किशन कुमार निवासी मालवीय नगर को उसके भाई सिकंदर कुमार सहित एक अन्य सहयोगी गिर्राज प्रसाद उर्फ बंटी निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित किशन कुमार अपहृत महिला से पूर्व से परिचित था। जो महिला से एकतरफा प्रेम करता था। जिसे आरोपी ने स्वयं के साथ रहने व शादी करने के लिए कहा था । अपहृत महिला शादीशुदा व बाल बच्चेदार थी ।
इसलिये उसने आरोपित किषन कुमार की बात नहीं मानी व इनकार कर दिया गया। जिस पर आरोपित किशन कुमार ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से महिला का अपहरण कर ले गए। जिसको पुलिस ने मुक्त करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।