जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को एक मकान की चौथी मंजिल पर आग लग गई। आग की लपटे उठती देखकर स्थानीय लोगों ने सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल ने आग पर काबू पाया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार रावण का चौराहा पर स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर दुकानदार ने कूलर की घास का स्टॉक रख रखा था। मंगलवार को दोपहर करीब पौने तीन बजे अचानक घास में आग लग गई। धुंआ उठता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया।