जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत जालूपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए बाहर से लाकर जयपुर में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तीन सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 किलो 624 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी (हिसार) हरियाणा से लाकर जयपुर सहित आसपास इलाको में सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने जालूपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले गणेश कुमार, संजय सोनी और रणजीत कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित टाउन अर्रई जिला भोजपुर (बिहार) के रहने वाले है। पुलिस ने उनके पास से 17 किलो 624 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। तीनों ही आरोपित अवैध मादक पदार्थ गांजे की सप्लाई का काम करते है।
जो यह अवैध मादक पदार्थ गांजा पूर्व में आगरा रोड व टोंक रोड से लाकर जयपुर में सप्लाई करते थे। वर्तमान में जयपुर पुलिस की सतर्कता को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा दिल्ली, हरियाणा होते हुये जयपुर लाकर बडे पैडलरो को सप्लाई करते है। यह अवैध मादक पदार्थ गांजा हिसार हरियाणा निवासी ए.के. नाम के व्यक्ति से लेकर आना एवं उसी के बताये अनुसार जयपुर में आगे सप्लाई करना स्वीकार किया है।
आरोपित अवैध मादक पदार्थ गांजा को 15 हजार रुपये में प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर 25 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लायर करते है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ गांजा की अधिकतर सप्लाई मानसरोवर जयपुर में करते है। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।