मुंबई। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड 3 अप्रैल, 2024 को इक्विटी शेयरों के अपने आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। प्रत्येक अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों का कुल ऑफर आकार ₹ 5 है जिसमें टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (“सेलिंग शेयरधारक”) (“ऑफर फॉर सेल”) द्वारा 75,000,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। एंकर निवेशक बोली की तारीख मंगलवार, 02 अप्रैल, 2024 होगी। बोली/प्रस्ताव शुक्रवार, 05 अप्रैल, 2024 को बंद होगा।
ऑफर का प्राइस बैंड ₹ 542 से ₹ 570 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 26 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 26 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है।
(अनिल बेदाग)