जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा-प्रथम टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका पुष्कर जिला अजमेर के सहायक लेखाधिकारी-सैंकड दीपक अग्रवाल को पचपन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म कराये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने एवं एसडी राशि रिफंड करने की एवज में सहायक लेखाधिकारी-सैंकड दीपक अग्रवाल अस्सी हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
इस एसीबी भीलवाड़ा-प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाधिकारी-सैंकड दीपक अग्रवाल को पचपन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि सहायक लेखाधिकारी-सेकंड दीपक अग्रवाल ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।