जयपुर। आमेर थाना इलाके में एक बुजुर्ग दंपति को बदमाश दवा सुंघाकर महिला के कानों की बालियां ले गए। घटना के सम्बंध में दम्पती के बेटे ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार खटीकों का मोहल्ला नटाटा निवासी रामकिशोर ने मामला दर्ज करवाया कि 5 अप्रैल की रात उसके 80-85 साल के माता-पिता को अज्ञात बदमाश दवा सुंघाकर माता के कानों से सोने की बालियां ले गए। घटना का पता सुबह उठने पर लगा। इस पर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र ने बताया कि दवा सुंघाकर बालियां ले जाने जैसा कोई मामला नहीं है। रात को सोते समय अज्ञात बदमाश महिला के कानों की बालियां ले गए। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक घटना का पता चल सकेगा।
चोर चंद सेकंड में मास्टर चाबी से चुरा ले गए कार
प्रतापनगर थाना इलाके में चोर चंद सेकंड में मास्टर चाबी से घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि सेक्टर-8 प्रताप नगर निवासी भागचंद जाट (36) ने कार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। 2 अप्रैल की शाम ऑफिस से आने पर घर के सामने अपनी स्विफ्ट कार खड़ी की थी। देर रात बदमाशों ने चोरी के लिए कार को निशाना बनाया।
मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बदमाश स्विफ्ट गाड़ी चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह 7 बजे उठने पर कार गायब मिलने पर चोरी का पता चला। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर स्विफ्ट कार चोरों की करतूत कैद मिली। देर रात करीब 3 बजे कार में सवार होकर बदमाश चोरी करने आए। मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर स्विफ्ट कार चोरी कर ले गए।