जयपुर। मालपुरा गेट थाना ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को विवादित एक खाली प्लॉट पर कब्जा करने आए बदमाशों में से दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही अन्य बदमाशों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अब तक इस पुलिस ने इस मामले में बारह बदमाशों को गिरफतार कर चुकी है।
पुलिस उपयुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सांगर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना इलाके में सोमवार को सांगानेर के दादाबाडी नगर में विवादित जमीन को लेकर कब्जा करने के प्रयास में पीडित शंकर लाल सुईवाल के परिवार से मारपीट और पथराव करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सुभाष चन्द निवासी उच्चौन जिला भरतपुर,नन्द कशोर निवासी चाकसू जयपुर,जितेन्द्र सह उर्फ जीतु फौजी निवासी उच्चौन जिला भरतपुर हाल सांगानेर जयपुर,रामजीलाल निवासी चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर हाल बक्सावाला जयपुर,सुरेश जाट शिवदासपुरा जयपुर,महेन्द्र मीणा लालसोट जिला दौसा हाल सांगानेर सदर जयपुर,नरेन्द्र बैरवा निवासी पीपलू जिला टोंक,जय सिंह नरूका निवासी कादेड़ा चाकसू जयपुर, चन्दन कुमार निवासी जगतपुरा जयपुर और यसपाल सिंह निवासी मथुरा गेट जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।
वहीं मुख्य आरोपित सुभाष चन्द मदेरणा एवं नन्दकिशोर मीणा को पूर्व में सोमवार को गिरफतार किया जा चुका है। गौरतलब है मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित दादाबाडी में एक विवादित प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से सोमवार को एक दर्जन से अधिक बदमाश गाड़ियों में सवार होकर डंडे लेकर आए और मकान में रहे रही महिलाओं पर पथराव किया था। जिसमें परिवार के तीन लोगों को चोटें आई थी।