जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ( आग ) के तहत सदर एवं हरमाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल, बारह जिन्दा कारतूस एवं एक मैग्जीन जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले मनीष शर्मा (22) निवासी पाटन जिला नीमकाथाना और विकास मांजू (27) निवासी राजगढ जिला चुरु हाल हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, बारह जिन्दा कारतूस एवं एक मैगजीन जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मनीष शर्मा यह अवैध हथियार की सप्लाई जयपुर में करने के लिये मध्यप्रदेश से लेकर आया था। वहीं आरोपित विकास मांजू यह अवैध हथियार उसने विक्रम कुमार बुनकर उर्फ विक्की कलावत चन्दवाजी जयपुर से लाना बताया। आरोपित अवैध हथियार का फोटो एवं वीडियो बनाकर प्रदर्शन करता है एवं अपना शौक पूरा कर इलाके में दहशत फैलना स्वीकार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।