जयपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद राहुल गांधी गुरूवार को दोपहर 12 बजे बीकोनर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अनूपगढ़ के एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके तत्पश्चात राहुल गांधी दोपहर 2 बजे जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के फलौदी के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे तथा दोपहर 12 बजे बीकानेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अनूपगढ़ के एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके तत्पश्चात् राहुल गांधी दोपहर 2 बजे जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के फलौदी में स्थित मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी की विशाल रैली में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर दोनों सभाओं में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजस्थान सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित वरिष्ठ नेता भी सम्मिलित होंगे।