जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शातिर वाहन चोर हसीब को दस्तयाब कर पुलिस थाना सेक्टर-50 जिला गुरुग्राम हरियाणा को सुपुर्द किया। सीएसटी से दस्तयाब आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हसीब निवासी नुहू जिला नूह हरियाणा हाल जयसिंह पुरा खोर जयपुर को दस्तयाब कर उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जयपुर में मोटरसाइकिल की चोरी कर हरियाणा एवं हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी कर जयपुर में बेचान करना बताया।