जयपुर। आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज की ओर से स्थापित प्रेम प्रकाश मण्डल का आध्यात्मिक महाकुंभ चैत्र मेला 103 वां 22 अप्रेल से 26 अप्रेल तक अमरापुर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आगामी सोमवार को महाकुंभ का शुभारंभ प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष भगत प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में प्रात: गणेश पूजा, सत्संग और हवन यज्ञ एवं ध्वजा वंदना के साथ होगा।
इस पंच दिवसीय यज्ञ समारोह के एक दिन पूर्व 21 अप्रेल के दिन श्रीमद्भगवद्गीता एवं प्रेम प्रकाश ग्रंथों के पाठों का शुभारंभ होगा। साथ ही भंडारे का आयेाजन होगा। पांचों दिन सुबह 7 से 11 शाम 4 से 9 संत महात्माओं कलाकारों द्वारा भजन सत्संग और भोजन प्रसाद होगा।
इस महोत्सव में अजमेर से स्वामी ब्रह्मानंद , संत राम दास , पूना से स्वामी अनन्त प्रकाश , कोटा से स्वामी मनोहर लाल , संत श्याम लाल, इंदौर से संत लाल चंद, संत नामदेव, संत शंभू लाल, संत लक्ष्मण दास, संत जितेंद्र, संत नरेश, संत हरिओम लाल सहित अन्य संत महात्माओं ने भाग लिया। 26 अप्रैल सुबह 7 बजे पल्लव प्रार्थना के साथ संपन्न होगा। 11000 तुलसी पौधे वितरण किए जायेंगे।