November 22, 2024, 1:05 pm
spot_imgspot_img

लोकसभा आम चुनाव: लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर के 3 स्थानों से रवाना होंगे मतदान दल

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए सीकर रोड़ स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से 18 अप्रैल 2024 को दो पारियों में कुल 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं द्वितीय पारी के मतदान दल दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रवाना होंगे।

दौसा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल द्वितीय पारी में जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में रवाना होंगे। सीकर लोकसभा क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल प्रथम पारी में भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे।

यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था

निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे। राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में बगरू, किशनपोल एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे।अजमेर लोकसभा क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान दल गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को सुबह 7 बजे भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से रवाना होंगे।

राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को मतदान के पश्चात जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा। कॉमर्स कॉलेज में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सामहित फुलेरा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, जमवारागढ़, बानसूर विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया जाएगा। वहीं, राजस्थान कॉलेज में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बगरू, सांगानेर, विद्याधर नगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा।

दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय महाविद्यालय, टोंक रोड, चाकसू में किया जाएगा। वहीं, सीकर लोकसभा क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम का संग्रहण राजकीय कन्या महाविद्यालय, चौमूं में किया जाएगा। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम संग्रहण 26 अप्रैल 2024 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मालपुरा रोड, दूदू में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण एवं मतदान दलों के प्रवेश हेतु अलग-अलग मार्ग तय किया गया है। वहीं, मतदान दलों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को नियत प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संग्रहण स्थल पर ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है।

इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा टोकन जारी किया जाएगा। जिसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे एवं उसके पश्चात ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर के गांधी सर्किल एवं कॉमर्स कॉलेज के पास झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर चुनाव वाहनों के सुगम संचालन हेतु पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी। जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा जब तक की वे वहां निर्धारित ना हो।

जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 249, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341 एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र में 351 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 226, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 216, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 257, झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 435, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 280, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 239 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles