जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है। बाइकर्स गैंग के आगे पुलिस पूरी तरह से नतमस्तक है। प्रतापनगर थाना इलाके में इस गैंग ने तीन लोगों को अपना टारगेट बनाया है और उनसे मोबाइल छीनकर ले गए। तीनों मामलों में पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस केअनुसार कल्याणपुरा बस्सी निवासी लोकेश ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से आरयूएचएस आया था सड़क पार करने के दौरान पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गया। यह घटना 15 अप्रेल की है।
दूसरी घटना में सेक्टर-18 प्रतापनगर निवासी ओमप्रकाश गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक मिठाई की दुकान के बाहर से गुजर रहा था इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इस मामले में पुलिस घटनास्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना 14 अप्रेल की है।
तीसरी घटना में प्रतापनगर निवासी राहुल कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था। सेक्टर 11 में सेंट्रल पार्क के सामने पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना 16 अप्रैल की है।