जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ ली। घटना के दौरान महिला घर के बाहर फल खरीद रही थी। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात गोवर्धन कॉलोनी में सुरेंद्र बाल भारती स्कूल के पास हुई। जहां घर के बाहर आए ठेले वाले से 59 वर्षीय महिला फल खरीद रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर हेलमेट लगाकर आए बदमाश ने पहले घूमकर रेकी की। महज कुछ ही सेकंड में पीछे से आकर महिला के गले पर झपट्टा मारा। झटका मारकर बदमाश चेन तोड़कर ले गए। झटका लगने से महिला के गले में चोट लगने पर वह दर्द से चिल्लाई।
आवाज सुनकर ठेले वाले सहित अन्य लोग स्कूटी सवार को पकड़ने के लिए भागे। बदमाश तेजी से स्कूटी दौड़ते हुए गलियों में फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि स्कूटी सवार चेन स्नेचर ने हेलमेट लगा रखा था। कमर दर्द की बेल्ट भी बांध रखी थी।