जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में डाक विभाग के एटीएम से छेड़छाड़ कर हजारों रुपए चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपी मशीन में प्लेटनुमा इंस्ट्रूमेंट को लगाता था और फिर बॉक्स में फंसे कैश को निकालकर ले जाता। इस संबंध में जीपीओ के डाकपाल की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने बताया कि जीपीओ के डाकपाल राकेश कुमार धंधेल ने मामला दर्ज करवाया है कि एमआई रोड पर जयपुर जीपीओ के परिसर में डाक विभाग का एटीएम लगा हुआ है। जहां 26 मार्च को एटीएम कैश लोडिंग टीम ने ऑफिस को सूचना दी कि एटीएम से छेड़छाड़ कर कैश चोरी किया गया है। जांच करने पर पता चला कि एटीएम से छेड़छाड़ कर प्लेटनुमा इंस्ट्रूमेंट लगाकर 500 के 14 नोट निकालकर चोरी किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाश की तलाश में जुटी है।