जयपुर। तीर्थं नगरी गलता जी में शुक्रवार को कांची प्रतिवादी भंयकर मठ गादी स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज एवं बालक स्वामी अनंताचार्य महाराज का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज एवं युवाचार्य राघवेन्द्र महाराज ने श्री गादी स्वामी एवं बालक स्वामी की नारियल से कपूर आरती की व शठारी दी। स्वामी का कारी, शंख, छत्र आदि से भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात श्री गादी स्वामी एवं बालक स्वामी ने गलता पीठ में विराजमान विग्रहों के दर्शन किए । गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र महाराज द्वारा श्री गादी स्वामी के पाद–पूजन के पश्चात स्वामी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद,अक्षत, फल प्रसाद आदि दिए।
गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने गादी स्वामी जी एवं बालक स्वामी का तथा स्वामी जी के साथ पधारे संतों व परिकरों का भी बहुमान किया।
इस अवसर पर श्याम भूतड़ा, सुरेश त्रिवेदी, गोपाल मोदानी, पंकज जोशी, गिरिराज शर्मा, रतन मीणा, वसुंधरा , हेमन्त , अंशु गुप्ता सहित श्री वैष्णव जन एवं नगर के अनेकों विशिष्टजनों ने स्वामी का व्यक्तिशः आशीर्वाद प्राप्त किया।