जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य के एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक पिस्टल,सात जिंदा कारतूस सहित एक मैग्जीन बरामद की है। साथ ही दुपहिया और चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदिल खान निवास लहरी जिला नालंदा (बिहार) हाल नंदपुरी सोडाला और सिमरन सिंह निवासी कणकड पटना (बिहार) हाल नंदपुरी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से एक पिस्टल,सात जिंदा कारतूस सहित एक मैग्जीन बरामद की है। आरोपित आदिल खान के खिलाफ पूर्व में मारपीट के चार से पांच प्रकरण बिहार में दर्ज होना सामने आया है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।