जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में स्थित रामनगर कॉलोनी में श्री हरिहर मंदिर गुरूद्वारा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में क्षेत्र वासियों के सहयोग से 29 अप्रेल से 3 मई तक होने जा रहे पांच दिवसीय श्री हरि कथा का पोस्टर विमोचन किया गया । इस कथा का आयोजन समाज को जाग्रत करने एवं मानव जीवन के वास्तविक लक्ष्य से अवगत कराने के लिए दिव्य जोति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक दिव्य गुरू आशुतोष महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि श्री हरि कथा समाज के लिए एक औषधि का काम कर रही है जो तनाव से मुक्ति ,दुख और चिंताओं को नस्ट करने वाली है। कथा में श्री हरि के विभिन्न प्रसंगो के बारे विस्तार से बताया जाएगा। कथा का आयोजन 29 अप्रेल से 3 मई तक सांय साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा।
जेलों में कैदियों को सुधारने व नेत्रहीनों को रोजगार देने का प्रकल्प
गौरतलब है कि दिव्य गुरु आशुतोष महाराज द्वारा संचालित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थान है । जिसका ध्येय है कि आध्यात्मिक जागृति द्वारा विश्व में शांति स्थापित करना। संस्थान के कई सामाजिक प्रकल्प है ,जिनमें से एक प्रकल्प के अंतर्गत भारत की जेलों में कैदियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। ,दूसरे प्रकल्प के अंतर्गत नेत्रहीनों को रोजगार दिया जा रहा है। इसी के साथ अन्य प्रकल्पों द्वारा नारी सशक्तिकरण ,गौ संरक्षण ,नशा उन्मूलन, अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने जैया कार्य ,विशाल स्तर पर किया जा रहा है।