जयपुर। सोडाला थाना इलाके में होटल में परिचित युवक द्वारा एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह सोडाला इलाके में किराए से अपनी रूम पार्टनर के साथ रहती है। आरोप है कि रूम पार्टनर के बॉयफ्रेंड ने चित्रकूट नगर स्थित एक होटल में पार्टी रखी थी। होटल में पार्टी के बहाने रूम पार्टनर, उसका बॉयफ्रेंड व दोस्त उसे लेकर गए थे।
पार्टी के दौरान रूम पार्टनर के बॉयफ्रेंड के दोस्त आशीष ने उसे नशीली दवा पिला दी। बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर आरोपी आशीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर दोस्तों ने उसे समझाया। आशीष ने जल्द ही शादी करने का वादा किया। कुछ समय पहले पीड़िता को आरोपी आशीष के पहले से शादीशुदा होने का पता चला। आशीष के शादीशुदा होने पर पीड़िता ने दूरी बना ली। आरोप है कि 10 अप्रैल को आरोपी आशीष ने जबरन घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। सोडाला थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।